Monday, March 24, 2025

हमारे देश के हैप्पीनेस index में सुधार आया है126 रैंक से उठकर 118 पर आ गया है।

 




हमारे देश के हैप्पीनेस index में सुधार आया है126 रैंक से उठकर 118 पर आ गया है।

फिनलैंड यथावत प्रथम स्थान पर है।
जैसे फिनलैंड की शिक्षा पद्धति को सीखने समझने के लिए अनेक डेलीगेट्स भेजे गए , शिक्षा में अनुसंधान और निष्फल प्रयोगात्मक अभ्यास अमल में लाए गए , वैसे ही फिनलैंड की तरह हैप्पीनेस index में प्रथम आने के गुर सीखने जाने की जुगत घूमने के शौकीन अधिकारी गण लगाने लगे होंगे।
एक अन्य उदाहरण भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से प्रभावित होकर हमारे शहर जयपुर से अधिकारी गण वहां की सफाई की कार्यप्रणाली सीखने गए, जैसा मुझे याद है शायद करोड़ों का प्रोजेक्ट रहा होगा, जयपुर की सफाई जहां की तहां है इंदौर आज भी प्रथम है।
अपने मूल को छोड़ परिधि को पकड़ने की मानव की फितरत होती है और समय , काल, परिस्थिति, स्थान, वातावरण, जलवायु को नजर अंदाज कर बिना अकल लगाए नकल करने लगते हैं।
हैप्पीनेस index में प्रथम आने का प्रयास करना है तो सदी के महासंदेश सत्य से प्रेम, प्रेम से कर्म करें का अनुसरण करना होगा।
अपने सत्य स्वरूप को पहचाने। आनंदित रहे।
सत्यमेव जयते।
प्रसंग प्रणाम से प्रणव तक सत्य की विजय यात्रा में भाग लें।
Look beyond imperfections
Be 'PRASANG' Be Joyous
रेणु वशिष्ठ
मेरी काया मेरी वेधशाला से
22.03.2025
विचार व्यक्तिगत हैं,अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अंतर्गत प्रेषित हैं। किसी तर्क वितर्क के लिए बाध्य नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment