Tuesday, August 2, 2022

धरा पृथ्वी तत्व

धरा आपको कभी गिरने नही देती, हमेशा कहीं भी, कभी भी , हर जगह आपके पैर धरातल पर रहते हैं।आपको गिरने से बचाने के लिए वो हमेशा आपको अपनी ओर खींचती रहती है। जैसे आप पतंग की डोरी को खींच कर पतंग साधते है की वो आकाश में उड़ती रहे और आपको आनंद दे।

पृथ्वी आपको हर क्षण आपकी नकारत्मकत्ता को सोखती रहती है व उसे सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित कर विभिन्न रूपों में आप तक पहुंचती है।

डरें नहीं, विश्वास करें। पृथ्वी पर विश्वास कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं।
एक बात ध्यान रखें धरा आपकी ऊर्जा को संतुलित करने का कार्य लगातार करती है। आपको क्या करना है, अपने शरीर को सीधा रखना है व मन को शुद्ध, सरल,सहज, रखना है।
धरा के धरातल पर विश्वास कर।

इतना नही कर सकते तो अपनी जन्म देने वाली माता पर विश्वास कर, उसका आदर सम्मान कर, तुम्हार पृथ्वी तत्व बढ़ेगा जो दृदनिश्चय और सफलता की कुंजी है।

No comments:

Post a Comment