भाषा क्या है?
भाषा संचार का माध्यम है, सामान्यतः भाषा की यही परिभाषा बच्चों को बताई जाती है।
परंतु भाषा सिर्फ संदेश लेने देने का कार्य नहीं करती है उससे कहीं ज्यादा है। यही जानना समझना जरूरी है भाषा के शिक्षक शिक्षिकाओं को।
भाषा अपने हृदय का ताप दूसरे के हृदय में प्रेषित कर देना है। जिससे भाव उत्पन्न होते हैं। भाव की हलचल से ब्रह्मांड की संपूर्ण ऊर्जाओं patterns बनते है। पूरी की पूरी ज्यामिति आधारित विज्ञान है भाषा, भौतिक शास्त्र में भी पूरा दखल रखती है भाषा।
क्या इस भाषा विज्ञान की गहन जानकारी हमारे शिक्षक शिक्षिकाओं को नहीं होनी चाहिए?
Bakhal Preschool curriculum developers Bakhal preschool curriculum researchers Pvt Ltd के रिसर्च केंद्र पर इसी प्रकार के विषयों पर गहन अध्ययन किया जाता है, जिन पर आधारित शिक्षण पद्धतियों को भारत के विद्यालयों तक पहुंचाने का प्रयास है।
No comments:
Post a Comment