Friday, April 10, 2020

सोने का अंडा
समझिए कि एक अंडे में सोना है। हर समय को एक अंडा मानिए। सोचिए कि हर समस्या में एक स्वर्णिम अवसर छुपा रहता है।जब भी आप किसी भी समस्या का सामना करें हिम्मत ना हारे, समस्या को समझने का प्रयास करें व उसमे छुपे हुए स्वर्णिम अवसर का धैर्य से इंतजार करें। यह अभिवृति आप में सृजनात्मक गुन पैदा करेगा।
किसी भी समस्या को sakratmak रूप से लेने के कई और भी तरीके है।
जैसे
जब कोई समस्या आपके सामने आती है उससे उबरने के कोई और तरीके सोचिए। लिख डालिए। उनमें से पांच उत्तम तरीके चुन लीजिए।
समस्या को समस्या न समझे, एक अवसर जाने अपने जीवन उदेश्य की ओर अग्रसर होने का।
ऐसी शब्दावली का उपयोग करें जो आपके विचारो, व्यवहार और कार्यों को रूपांतरित कर सके। अपनी भाषा को सशक्त बनाएं।
विभिन्न दृषटिकोणों के अंतर को समझे। आपको समस्या के समाधान में मदद करेंगे।
जब आप धीरे धीरे समस्या के समाधान की ओर बढ़ने लगेंगे तो आपको लगेगा जो हुआ अच्छा हुआ। समस्या रूपी अंडे से सोने सा समाधान निकलेगा ही।

No comments:

Post a Comment