तेरी सुगंध आ रही है 2
हवाएं संदेश दे रही हैं
तेरी सुगंध आ रही है
तु मेरे पास आ रही है 2
तेरी चूड़ी खनक रही है 2
हवाएं संदेश दे रही हैं
ख़न खन आवाज आ रही है
तु मेरे पास आ रही है 2
तेरी पायल छनक रही है 2
हवाएं संदेश दे रही हैं
छ्न छन् आवाज आ रही
तु मेरे पास आ रही है 2
तेरी बिंदिया चमक रही है 2
किरणें संदेश दे रही हैं।
चम चम रोशनी आ रही है
तु मेरे पास आ रही है 2
तेरी चुनर लहरा रही है,
हवाएं संदेश दे रही हैं
आसमां रंग बिखरा रहा है
तु मेरे पास आ रही है 2
तू मेरे पास आ गयी है।
रेणु वशिष्ठ
2.12.2022
शुक्रवार प्रात आठ बजे
No comments:
Post a Comment