Saturday, December 24, 2022

My soul song of Truth! Satyamev Jayate


https://youtu.be/jAcfAvItmQE 


सत्यमेव जयते, सत्यमेव जयते-2
सच का सहारा ही लूंगा मैं-2
चाहे कुछ भी हो अंजाम
सत्यमेव जयते, सत्यमेव जयते-2
जब से सच की लौ को जगाया
जग सारा मुझको है लुभाया-2
सच से नाता जोड़ ले प्राणी-2
मिल जायेंगे तुझको राम। 
सत्यमेव जयते, सत्यमेव जयते-2
सच मुझ मे विश्वास जगाए
डगमग् कदम ना होने पाए-2
राह कठिन चाहे हो जाए मंजिल तक निश्चय पहुचाये। 
सच का दामन ना छोडूंगा-2
देना पड़े चाहे जान का दान। 
सत्यमेव जयते, सत्यमेव जयते-2

No comments:

Post a Comment